एमसीए क्या है | MCA कोर्स क्या होता है | MCA kya hai

Share it now:

नमस्कार दोस्तों आपका बहुत ही स्वागत है आपके अपने oversmart.in में! आज का हमारा मुख्य विषय है एमसीए क्या है (MCA kya hai) एमसीए कोर्स क्या होता है (MCA Course kya hota hai) एमसीए से संबंधित पूरी जानकारी (MCA course deatils) आपको यहां प्राप्त होगी तो ज्यादा समय न लेते हुए सीधे मुद्दे की बात करते हैं।

अगर आप कंप्यूटर विषय से अपनी रुचि रखते हैं तो इसे समझने में ज्यादा आसानी होगी लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है बीएससी के स्टूडेंट भी एमसीए में रुचि रखने लगे हैं और आगे जाकर एमसीए की पढ़ाई करने में अपनी रुचि की कोई कसर नहीं छोड़ रखी है।

क्या आप भी उन्हीं छात्रों में से एक हैं या आपने बीसीए करने के बाद MCA करने की सोच रखी है या फिर आपने 12वीं के बाद बीसीए करें या बीएससी या फिर आर्ट्स और कॉमर्स ले इस विषय में कंफ्यूज है तो कोई बात नहीं। 

सबसे पहले आज हम लोग बात करेंगे एमसीए क्या है (MCA kya hai) एमसीए कोर्स की पूरी जानकारी (MCA course deatils) आपको मिलने वाली है तो चलिए एमसीए के बारे में सोचते समझते हैं फिर आपको डिसाइड करना है कि इसमें कितना करियर ग्रोथ है।

अगर आपकी रूचि कंप्यूटर विषय में रहती है और आपको थोड़ा बहुत कोडिंग, प्रोग्रामिंग यह सारी बातों को समझते हैं तो आप BCA करने के बाद MCA का कोर्स जरूर करें और अगर आप अभी 12वीं साइंस विषय से तैयारी कर रहे हैं तो आप किसी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें और कोशिश करें कि कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग किसी अच्छे कॉलेज से कर सकें। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करें या बीसीए के बाद MCA करें? किस कैरियर में कितना ग्रोथ है इसे अच्छे से समझने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

एमसीए क्या है | MCA kya hai

MCA kya hai
MCA kya hai – Course details

MCA का अर्थ है मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन और यह कोर्स बैचलर डिग्री के बाद कराई जाती है लेकिन एमसीए की कोर्स कैसे और कहां से करें। एमसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र के पास क्या योग्यता होना चाहिए इसकी जानकारी निम्नलिखित है:

  • अगर आपने बी सी ए का कोर्स कंप्लीट कर लिया है तो आप एमसीए के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आपने बीएससी करते वक्त मैथमेटिक्स विषय 1 वर्ष के लिए अपने कोर्स में पढ़ाई की है तो भी आप एमसीए के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आपको बीसीए या बीएससी बैचलर में 55% से अधिक अंक है तो आप एमसीए के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एमसीए करने के लिए यह सारी कुछ न्यूनतम योग्यता छात्र एवं छात्रा के पास अवश्य होनी चाहिए तभी आप एमसीए कोर्स के लिए आवेदन कर पाएंगे।

MCA कोर्स कहां से करें | MCA Course details


आज भी छात्रों को यह लगता है कि बीसीए और एमसीए कोर्स करने में कोई फायदा नहीं है लेकिन यह मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि यह सरासर गलत है क्योंकि अगर आप एमसीए की कोर्स किसी अच्छे कॉलेज से करते हैं तो वह पूरे इंजीनियरिंग के समान माना जाता है जी हां आपने बिल्कुल सही सुना क्योंकि एमसीए कोर्स करके आपके सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे संबंधित कई करियर ऑप्शन के रास्ते खुल जाते हैं।

एमसीए कोर्स करने के लिए सबसे अच्छा इंस्टिट्यूट है एनआईटी अगर आप एमसीए की कोर्स एनआईटी से करते हैं तो आपकी टॉप कंपनीज में प्लेसमेंट बहुत ही अच्छी लगती है। भारत में कुल 11 एनआईटी कॉलेज ऐसे हैं जो आपको एमसीए कोर्स करने की सुविधा देती है तो किसी एनआईटी कॉलेज के एमसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NIMCET की परीक्षा को पास करना होगा। NIMCET परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को ओपन कर जरूर पढ़ें।

अगर आप NIMCET परीक्षा के बारे में नहीं जानते हैं तो दिए गए ऊपर वाले आर्टिकल को अवश्य पढ़ें इसमें हमने NIMCET संबंधित सारे जानकारी को पूरे अच्छे तरह से दिया हुआ है और यह भी बताया है कि आप NIMCET की तैयारी करके कैसे एनआईटी के टॉप कॉलेज से एमसीए कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

MCA कोर्स कितने वर्ष का होता है


एमसीए कोर्स बैचलर करने के बाद 3 वर्ष का होता है हालांकि कुछ वर्षों से एमसीए के कोर्स को 2 वर्ष करने के प्रयास में सरकार लगी हुई है क्योंकि बैचलर्स के बाद M. A या M.Sc करते हैं तो वह 2 वर्ष का ही कोर्स कराया जाता है। इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि एमसीए के कोर्स को भी 2 वर्ष का कराया जाए और बहुत ऐसे प्राइवेट और ऐसे संस्थान है जहां एमसीए के कोर्स 2 वर्ष के ही होते हैं लेकिन एनआईटी में आज भी यह कोर्स 3 वर्ष का रखा गया है।

MCA कोर्स करने के बाद क्या बनते हैं


एमसीए कोर्स करने के बाद जो सबसे बड़ी उपलब्धि प्राप्त होती है वह आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनते हैं लेकिन इसके अलावा भी कई सारे करियर ऑप्शन है जो एमसीए कोर्स करने के बाद आप हासिल करते हैं। लेकिन एमसीए कंप्लीट करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर को विशेष दर्जा दिया जाता है क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।

MCA करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के अलावा कुछ निम्नलिखित करियर ऑप्शन:

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • कंप्यूटर सिस्टम विश्लेषक
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर या प्रोग्रामर
  • सॉफ्टवेयर प्रकाशक
  • सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक्ट
  • सॉफ्टवेयर सलाहकार
  • हार्डवेयर इंजीनियर
  • वेब डिज़ाइनर/वेब डेवलपर
  • डेटाबेस प्रशासक
  • प्रोजेक्ट मैनेजर

MCA कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें


अगर आप एमसीए कोर्स टॉप एनआईटी कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए NIMCET के लिए आवेदन करना पड़ेगा यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष कराई जाती है और इसका आवेदन प्रक्रिया मार्च या अप्रैल महीने से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो जाती है। NIMCET परीक्षा के आवेदन पत्र भरने का कुल शुल्क ₹2500/- लगते हैं तो इसके समय अवधि को ध्यान में रखते हुए आप बैचलर्स के लास्ट ईयर या बैचलर्स करने के बाद इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा MCA कोर्स करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी भी अपना अलग एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती है अगर आप चाहे तो उसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप जेएनयू और बीएचयू के लिए भी अलग से आवेदन कर सकते हैं।

FAQs: MCA कोर्स से संबंधित प्रश्न


  1. MCA की फीस कितनी है?

    अगर आप किसी NIT से MCA का कोर्स कम्पलीट करते है तो आपको 3-4 लाख पुरे 3 साल के कोर्स कम्पलीट करने में लगेंगे और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से MCA करते है तो 6-8 लाख खर्च होंगे इसके अलावा अगर JNU  या दिल्ली यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को कम्पलीट करते है तो ये काफी सस्ते में हो जाते है।

  2. MCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

    MCA  करने के बाद आपकी सैलरी लगभग 60 हजार से 1 लाख के बीच प्रति महीना होगा लेकिन ये पूरी तरह से आपकी स्किल पे निर्भर करता हैं।

  3. क्या बीएससी के बाद MCA कर सकते है?

    हाँ, बीएससी के बाद MCA  का कोर्स कर सकते है अगर अपने बीएससी करते समय अगर मैथमेटिक्स को पढ़ा है।

निष्कर्ष: MCA kya hai + Course details


तो यह रही एमसीए क्या है (MCA kya hai) एमसीए कोर्स क्या है (MCA Course kya hota hai) की पूरी जानकारी अब आपको यह निर्णय लेना है क्या आप एमसीए कोर्स को करना चाहते हैं? अगर आप हमारी राय माने तो अगर आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और कोडिंग में रुचि है आगे जाकर किसी टॉप कंपनी में काम करके अच्छी सैलरी प्राप्त करना हो तो आप एमसीए की कोर्स को अवश्य कंप्लीट करें इससे आपको बिल्कुल पूरा फायदा मिलेगा।

हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका एमसीए से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बता सकते हैं आपकी पूरी सहायता की जाएगी और हां इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

Share it now:

Leave a Comment