Mobile ka Sanskrit kya hota hai | मोबाइल फोन को संस्कृत में क्या कहते हैं?

Share it now:

Mobile ka sanskrit kya hota hai: हमारे मित्रगण गूगल पर यह जानने का खूब प्रयास करते रहते हैं कि मोबाइल का संस्कृत क्या होता है? मोबाइल फोन को संस्कृत में क्या कहते हैं और कई बार ऐसा हो जाता है कि उन्हें संस्कृत में किसे क्या कहा जाता है का सही उत्तर ना मिलने के कारण इधर-उधर भटकते हैं। तो चलिए संस्कृत सिखों की दुनिया में आपका स्वागत है आज हम आपको बताएंगे मोबाइल फोन को संस्कृत में क्या कहते हैं?

क्या आपको पता है मोबाइल फोन को इंग्लिश और हिंदी दोनों में मोबाइल ही कहा जाता है लेकिन इसे संस्कृत में क्या कहा जाता है (Mobile ka sanskrit kya hota hai) यह बहुत कम लोग ही जानते हैं। साथ ही साथ संस्कृत में ऐसे कई सारे शब्द है जिनका मतलब को हमें अवश्य समझना चाहिए।

Mobile ka sanskrit kya haota hai | मोबाइल को संस्कृत में क्या कहते हैं

Mobile ka Sanskrit kya hota hai
Mobile ka Sanskrit kya hota hai

दोस्तों मोबाइल को संस्कृत में भ्रमणध्वनिः या फिर चलदूरभाषयंत्रम् भी कहा जाता है जिसका मतलब मोबाइल फोन या स्मार्टफोन या सेल फोन होता है। हालांकि मोबाइल शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है और अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर उठता होगा की मोबाइल का संस्कृत जानने से क्या होगा।

इस तरह के प्रश्न कई प्रतियोगी परीक्षाओं में देखे गए हैं जिस भी परीक्षा में हिंदी या संस्कृत विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं वहां मोबाइल को संस्कृत में क्या कहते हैं? कंप्यूटर को संस्कृत में क्या कहते हैं इस तरह के तमाम प्रश्न आते रहते हैं।

मोबाइल नंबर को संस्कृत में क्या कहते हैं | Mobile no. ka sanskrit kya hai

दोस्तों जिस प्रकार मोबाइल का संस्कृत उच्चारण बड़ा ही आसान है अगर आप मोबाइल का संस्कृत उच्चारण कर पा रहे हैं तो मोबाइल नंबर को संस्कृत में भ्रमणध्वनि-क्रमाङ्कः कहते हैं और जैसा कि इस शब्द से ही पता चल रहा है इसका  भ्रमणध्वनि मतलब मोबाइल है और क्रमाङ्कः मतलब नंबर होता है।

FAQs :

मोबाइल को संस्कृत में क्या बोलते हैं?

मोबाइल को संस्कृत में भ्रमणध्वनिः कहते हैं।

मोबाइल फोन को हिंदी में क्या बोलते हैं?

मोबाइल फोन को हिंदी में चल दूरभाष कहते हैं।

निष्कर्ष: मोबाइल और मोबाइल नंबर का संस्कृत

तो दोस्तों आशा करता हूं मोबाइल का संस्कृत क्या होता है (Mobile ka snaskrit kya hota hai) और मोबाइल नंबर को संस्कृत में क्या कहते हैं इसका उत्तर आपको अवश्य यहां अच्छी तरह से मिल पाया होगा। ऐसे ही नई नई जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉक पर रेगुलर आते रहे और जानकारी प्राप्त करते रहें। अगर आपको पढ़ाई लिखाई और ज्ञान की बातों को समझने और जानने में अच्छा लगता है और आप इसमें रुचि रखते हैं तो आपके लिए हमारा ब्लॉक काफी फायदेमंद रहेगा।

नई जानकारी प्राप्त करने के लिएयहां क्लिक करें
संस्कृत सीखने के लिएयहां क्लिक करें

अगर आपको दिए गए इंफॉर्मेशन पसंद आते हैं और आपको और आपके दोस्त को संस्कृत सीखने की रुचि है तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

Share it now:

Leave a Comment