मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें | Mobile se padhai kaise karen

Getting your Trinity Audio player ready...
Share it now:

नमस्कार दोस्तों! आज के ऑनलाइन दौर और करोना जैसे महामारी में यह तो समझ आ गया कि हमें मोबाइल से पढ़ाई करने की आदत डाल लेनी चाहिए तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें (Mobile se padhai kaise karen) मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे पढ़ाई करने के क्या-क्या फायदे और नुकसान है यह सारी बातें भी इस आर्टिकल में हम जानेंगे। क्या आपको मोबाइल से घर पर रहकर पढ़ाई करने में अच्छा लगता है या फिर आप क्लास में जा कर पढ़ाई करना पसंद करते हैं।

हमें और आपको भी पता है इस इंटरनेट की दुनिया में आजकल हर कुछ मोबाइल में उपलब्ध होने लगा है चाहे वह ज्ञान की बातें हो या फिर एंटरटेनमेंट, फिल्म, मूवी हर तरह की इंफॉर्मेशन अब एक छोटे से मोबाइल डिवाइस में उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन आज के जमाने में बच्चे से लेकर बूढ़े को इतनी सुविधा हो गई कि वह अब अपने मोबाइल से ही पढ़ाई कर सकते हैं तो चलिए अब समझते हैं मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें (Mobile se padhai kaise karen) और मन नहीं लगता है तो कैसे लगाएं।

मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें | Mobile se padhai kaise karen

Mobile se padhai kaise karen
मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें

मोबाइल से पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है लेकिन इतना होते हुए भी बहुत सारे लोग मोबाइल से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी आपका इंटरनेट कनेक्शन ऑन रहता है उस समय आपके पास बहुत सारे फालतू के नोटिफिकेशन होम स्क्रीन पर आते रहते हैं जो आपको पढ़ाई के दौरान काफी डिस्टर्ब भी करते हैं।

मोबाइल से पढ़ाई करते वक्त इस परेशानी से बचने के लिए हमने आपके लिए कुछ उपाय नीचे बताए हैं जिसे अगर आप सही तरीके से फॉलो करते हैं तो आपकी पढ़ाई बहुत ही अच्छी तरह से हो पाएगी। उसे बताने से पहले हम यह जान लेते हैं कि मोबाइल फोन से पढ़ाई करते वक्त क्या क्या दिक्कत है आती है?

  • व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम का नोटिफिकेशन बार बार आना।
  • किसी अन्य प्रकार का नोटिफिकेशन होम स्क्रीन पर आना।
  • दोस्तों के फोन कॉल का बार बार आना।
  • ज्यादा देर तक मोबाइल स्क्रीन के सामने पढ़ाई करने से आंखों पर बुरा असर का होना।
  • यूट्यूब से पढ़ाई करते वक्त बीच-बीच में ऐड्स का बार बार आना। 

आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि जब भी लड़के मोबाइल से पढ़ाई करते हैं तो उन्हें इन दिक्कतों का सामना करना ही पड़ता है। लेकिन इन परेशानियों का सामना करके पढ़ना अपने आप में एक बड़ी बात होती है तो हमारा एक सुझाव है कि इन परेशानियों को पूरी तरह से खत्म तो नहीं किया जा सकता है परंतु इसे काफी हद तक हम कम कर सकते हैं। अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं और इसे बिल्कुल कम करना चाहते हैं तो नीचे के बातों को अवश्य फॉलो करें।

पढ़ाई करते समय फालतू के नोटिफिकेशन कैसे बंद करें


मोबाइल फोन से पढ़ाई करने के लिए सबसे जरूरी है कि वह सारे सोशल मीडिया तथा अन्य फालतू के नोटिफिकेशन जो आपके होम स्क्रीन पर बार-बार आते रहते हैं वह बंद हो जाए। व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे तमाम अन्य नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

नोटिफिकेशन कैसे बंद करें
  • सबसे पहले आप अपनी फोन की सेटिंग में जाएं
  • अब नोटिफिकेशन सेटिंग को ओपन करें
  • अब व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे एप्स की नोटिफिकेशन को बंद कर दें।

इस प्रकार अब आपके मोबाइल के होम स्क्रीन पर फालतू के नोटिफिकेशन कभी नहीं आएंगे और ना आप कभी उससे डिस्टर्ब होंगे तो यह थी मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें का जबरदस्त तरीका।

पढ़ाई करते समय मोबाइल के स्क्रीन लाइट से कैसे बचें


मोबाइल से जब भी हम पढ़ाई करने बैठते हैं तो हमें कई घंटों तक मोबाइल स्क्रीन के सामने बैठना पड़ता है जिसके कारण आंखों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। आप लैपटॉप या मोबाइल किसी भी डिजिटल डिवाइस के जरिए पढ़ाई करते हैं तो इसके स्क्रीन लाइट के बुरे असर से बचने के लिए हमें anti-glare चश्में का उपयोग अवश्य करना चाहिए। आप किसी भी नजदीकी चश्मे दुकान में जाकर anti-glare चश्मे को आज ही खरीद लें। यह चश्मा लैपटॉप या मोबाइल के स्क्रीन से आने वाली ब्लू रे को ब्लॉक कर देता है और इससे आपकी आंखें पर उसका असर नहीं पड़ता है।

मोबाइल में यूट्यूब के जरिए पढ़ाई कैसे करें


मोबाइल में सबसे आसान और फ्री में पढ़ाई करने का आसान तरीका यूट्यूब चैनल ही है जहां पर हर तरह के कांटेक्ट फ्री में उपलब्ध है। यूट्यूब से पढ़ाई करते वक्त पढ़ाई के बीच में बार-बार आपको Ads दिखाए जाते हैं जिसके कारण हमारा दिमाग इधर-उधर भटक जाता है। हालांकि इससे बचने का कोई सटीक उपाय अभी तक नहीं मिल पाया है इसके लिए आप यूट्यूब का प्रीमियम वर्जन ले सकते हैं लेकिन इसमें काफी रुपए लग जाते हैं।

अगर आपको पढ़ाई करने के दौरान यूट्यूब के Ads से ज्यादा परेशानी होती है तो आप ऐसा करें कि उन वीडियो को डाउनलोड करके अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर लेने के बाद उस लेक्चर को देखें। यह काफी सटीक और सही तरीका भी रहेगा।

मोबाइल से पढ़ाई करने के फायदे


मोबाइल से पढ़ाई करने के इतने फायदे हैं कि आज के युग में यह वरदान बन चुका है। यह हो सकता है कि भारत में 15 साल के नीचे बच्चों के लिए मोबाइल से पढ़ाई करने के इतने फायदे ना मिल सके लेकिन वैसे छात्र एवं छात्राएं जो 15 साल के ऊपर है या किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो मोबाइल से पढ़ाई करना उनके लिए वरदान साबित हो रहा है। मोबाइल से पढ़ाई करने के कुछ इस प्रकार फायदे हैं:

  1. मोबाइल से पढ़ाई करने पर आपका समय बर्बाद नहीं होता  है।
  2. आप अपने हिसाब से मोबाइल पर जब चाहे तब, जितना चाहे उतना पढ़ाई कर सकते हैं।
  3. मोबाइल पर पढ़ाई करते वक्त आप अपना समय का निर्धारण खुद कर सकते हैं।
  4. अगर आप कहीं काम या जॉब करते हैं तो आप अपनी पढ़ाई मोबाइल से रात में भी कर सकते हैं।
  5. मोबाइल में यूट्यूब के जरिए आप फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं।

इतना ही नहीं मोबाइल से पढ़ाई करने के कई फायदे हैं लेकिन कुछ नुकसान भी है। तो चलिए अब जानते हैं मोबाइल से पढ़ाई करने के क्या नुकसान हो सकते हैं और मोबाइल से पढ़ाई करना सही है या गलत!

मोबाइल से पढ़ाई करने के नुकसान


मोबाइल से पढ़ाई करने के कई नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम मोबाइल से पढ़ाई करना ही छोड़ दें क्योंकि इन सारे नुकसान को हम कम या खत्म कर सकते हैं बस जरूरी है तो थोड़ी सतर्कता बरतने की। मोबाइल से पढ़ाई करने के नुकसान कुछ इस प्रकार हो सकते हैं:

  1. मोबाइल से पढ़ाई करते वक्त हम थोड़ा केयरलैस हो जाते हैं।
  2. मोबाइल से पढ़ाई करते वक्त आज के टॉपिक की पढ़ाई को कल पर छोड़ देते हैं।
  3. यूट्यूब से पढ़ाई करते वक्त ढेर सारे टीचर को फॉलो करने लगते हैं।
  4. मोबाइल से पढ़ाई करने के दौरान बीच-बीच में हम इंटरटेनमेंट के वीडियो देखने लगते हैं।
  5. मोबाइल से पढ़ाई करते वक्त हम व्हाट्सएप, फेसबुक ओपन कर चैट में लग जाते हैं।

इस प्रकार के मोबाइल से पढ़ाई करने के काफी नुकसान हो सकते हैं अगर आप सावधान नहीं रहते हो तो यह सारे कुछ नुकसान है और इसी के कारण हमारा दिमाग इधर-उधर भटकता भी रहता है।

निष्कर्ष और सुझाव : मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें


मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें (Mobile se padhai kaise karen) यह प्रश्न काफी लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं लेकिन लोगों को सही इंफॉर्मेशन ना मिलने पर वह इधर-उधर और भटकते हैं और वह फिर कंफ्यूज हो जाते हैं की पढ़ाई करने के लिए मोबाइल का उपयोग करें भी या नहीं। तो हमारी राय यह है कि मोबाइल से पढ़ाई करना काफी सही रहेगा अगर आप थोड़ी सावधानी के साथ इसका उपयोग करते हैं। जैसा कि हमें पता है दोस्तों हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं तो यह आपको डिसाइड करना है कि आप किस पहलू को अपनाते हैं और आगे की दिशा में बढ़ते हैं।

हमारी राय में मोबाइल से पढ़ाई करना बिल्कुल सही है क्योंकि इससे आप इंटरनेट की दुनिया और टेक्नोलॉजी से हमेशा अवगत रहते हैं जो कि पढ़ाई के साथ-साथ बहुत जरूरी है।

तो अब हम आशा करते हैं कि यह दिए गए इंफॉर्मेशन आपको पसंद आए होंगे अगर इससे आपको थोड़ी भी सहायता मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें।

Author

  • Uday

    Hi, I'm Uday, founder of oversmart.in. I specialize in educational content writing and this blog is where I'm honing my blogging skills. Always in hustle mode! Stick around for insightful content!

    View all posts
Share it now:

Leave a Comment