Arvind Arora sir kon hai क्या करते हैं | A2 Motivation सर की सफलता और सच्चे प्यार की स्टोरी

Share it now:

Arvind Arora sir kon hai क्या करते हैं | A2 Motivation सर की सफलता और सच्चे प्यार की स्टोरी: नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहेंगे Arvind Arora kon hai, क्या करते हैं इनकी पत्नी का नाम क्या है, कहां रहते हैं और अरविंद अरोरा सर के सफलता और सच्ची प्यार की कहानी पढ़ेंगे और सर बचपन में कैसे स्वभाव के थे और फिर इन्होंने अपनी जिंदगी कैसे बदली तो आज के इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे कि अरविंद अरोरा सर कि कौन सी ऐसी क्वालिटी थी जो इन्हें काफी मदद की है।

Arvind Arora Sir के साथ हम 2017 से ही उनके यूट्यूब चैनल से जुड़े हुए हैं जब मैं अपनी 12वीं कक्षा उनके केमिस्ट्री के वीडियो लेक्चर देखकर कंप्लीट करता था और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करता था। तो इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि अगर मैं आपको इनके बारे में जो भी बातें बताऊं वह आपके पास एक सटीक और सही इंफॉर्मेशन आप तक पहुंचेगी। अरविंद अरोरा सर की कहानी इतनी मोटिवेशनल है कि आपको इससे मोटिवेशन और वैल्यू जरूर मिलने वाली है तो इसलिए इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़ें।

Arvind Arora sir kon hai | अरविंद अरोरा सर कौन है

Arvind arora sir kon hai
Arvind Arora sir kon hai

दोस्तों अरविंद अरोरा एक इंजीनियर, केमिस्ट्री टीचर, यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर, इन्वेस्टर और वर्तमान में एक एंटरप्रेन्योर है। लेकिन इनके बारे में जितना भी कुछ कहा जाए कम ही होगा क्योंकि इन्होंने पिछले कुछ वर्षों में इतनी ज्यादा सक्सेस हासिल की है कि वह आम लोगों के सोच से भी परे है।

 जी हां आपने सही सुना है इनके सारे यूट्यूब वीडियोस और जितने भी पॉडकास्ट इंटरव्यू देखे होंगे तो आपको यह बात देखने को मिलती होगी कि इनके जीवन में स्ट्रगल तो बहुत रहा लेकिन इनकी सोच उस परिस्थिति में भी कभी नीचे नहीं हुई और यही एक कारण है जो अरविंद अरोरा सर को आगे बढ़ने में काफी मदद मिल रही है।

Arvind Arora Sir क्या करते हैं


अरविंद अरोरा सर अपनी इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद गेट की कोचिंग करवाते थे उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने केमिस्ट्री पढ़ाना शुरू किया और साथ-साथ जो भी इन्होंने कुछ सीखा था वह उसे यूट्यूब में जरूर शेयर करते थे। हालांकि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 2013 में ही बनाया था लेकिन कई सालों तक ऑफलाइन कोचिंग इन्होंने पढ़ाया फिर कुछ अलग और बड़ा करने का ठान  लिया। 

इनको अपनी ऑफलाइन कोचिंग से काफी अच्छा इनकम हो भी रहा था लेकिन सब कुछ छोड़ने के बाद अब इन्होंने अपना एक केमिस्ट्री चैनल Made Ejee बनाया और उसी पर यह ऑनलाइन पढ़ाने लगे एक-एक कर केमिस्ट्री के वीडियोस अपलोड करते गए और बच्चों को पढ़ाई समझ आने लगे और पसंद करने लगे और इनके सब्सक्राइबर्स बहुत तेजी से बढ़ने लगे यही यूट्यूब चैनल से इनका असली जिंदगी और मकसद की शुरुआत होती है।

अरविंद अरोरा सर वर्तमान में क्या करते हैं

हालांकि सर ने शुरुआत तो केमिस्ट्री टीचर से किया था लेकिन जिंदगी में अरविंद अरोरा सर और कुछ बड़ा हासिल करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने जिंदगी को बहुत ही ज्यादा एक्सप्लोर किया है। पहले इन्होंने अनअकैडमी के साथ ऑनलाइन केमिस्ट्री पढ़ाई, फिर कुछ साल बाद वेदांता के साथ उन्होंने पार्टनरशिप की और वेदांत पर पूरी तरह से छा गए और आज वर्तमान में भी विधान तू के साथ जुड़े हुए हैं 

वर्तमान में अभी अरविंद अरोरा सर वेदंतु के साथ पार्टनरशिप में जुड़े हुए हैं रियल स्टेट और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर है कई सारे स्टार्टअप्स में इन्वेस्टिंग करते हैं और अब इनका खुद का एक कंकर वर्ल्ड के नाम से कंपनी है जो इनका खुद का स्टार्टअप है जो अरविंद अरोरा सर पूरी टीम के साथ ऐसे बेंगलुरु से चलाते हैं।

A2 Motivation kya hai | अरविंद अरोरा सर के A2 Motivation की स्टोरी

A2 Motivation kya hai
A2 Motivation kya hai

दोस्तों Arvind Arora Sir kon hai जैसा कि हम सभी जानते हैं यह पहले एक केमिस्ट्री टीचर थे लेकिन जब भी सर JEE और NEET की तैयारी ऑनलाइन करवाते थे तो यह बच्चों को बहुत ही ज्यादा मोटिवेट करते थे जो लोगों को बहुत ही पसंद आता था। अरविंद अरोरा सरका हमेशा से यही सपना रहा कि वह लोगों की जिंदगी में कुछ वैल्यू एडिशन कर पाए और उनकी जिंदगी में कुछ बदलाव ला पाए और यहीं से उनके मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल A2 मोटिवेशन का जन्म होता है।

आज अरविंद अरोरा सर का A2 मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल पूरे इंडिया का सबसे नंबर वन Shorts Videos का चैनल बन चुका है इस चैनल पर इंस्पिरेशनल, मोटिवेशनल, फैक्ट्स के वीडियो सर यहाँ अपलोड करते हैं जो लोगों और बच्चों को इतना पसंद आ रहा है कि आप यह सुनकर हैरान हो जाएंगे कि पूरे विश्व की जनसंख्या केवल 700 करोड़ के आसपास है और इनके चैनल पर 700 करोड़ से ज्यादा views है।

अरविंद अरोरा सर को बड़ा बनने का सपना कैसे आया


अरविंद अरोरा सर के बचपन की आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं थी इनके पापा का एक छोटा सा दुकान था और वहीं पर अरविंद सर भी बैठा करते थे और अपने पापा की हेल्प भी करते थे। लेकिन अरविंद अरोड़ा सर के मन में एक बात बैठ गई थी कि मुझे बड़ा आदमी बनना है और यह बात जब उनके मामा को पता चल गई तब मामा ने अरविंद अरोरा सर को कहा कि 

देखो मैं तुम्हारे पापा को अच्छे से जानता हूं, तुम आज भी दुकान पर बैठे हो, कल भी दुकान पर यही बैठोगे और इसी बात में अरविंद अरोरा सर के अंदर एक बड़ा आदमी बनने का आग पैदा कर दी और सर ने भी उसी दिन यह ठान लिया कि अब मैं हर हालत में बड़ा आदमी बन कर रहूंगा और सभी को प्रूफ कर दूंगा यस आई कैन डू इट।

अरविंद अरोरा सर के सफलता और प्यार की कहानी

Arvind Arora sir ki love story
Arvind Arora sir ki love story

दोस्तों हमें पता है आप अरविंद अरोरा सर के सफलता और प्यार की कहानी को सुनने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं तो हम आपको बता दे संदीप महेश्वरी के इंटरव्यू में उन्होंने अपने प्यार और सफलता की कहानी खुद बताई है जो बहुत ही इंटरेस्टिंग और मोटिवेशनल है। 

अरविंद अरोरा सर को प्यार कैसे हुआ

  • जब सर दसवीं के बाद घर से दूर इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कोचिंग लेना स्टार्ट कर दिया और वही इनकी  मुलाकात एक लड़की से हो जाती है और वह अरविंद अरोड़ा सर को इतनी भा जाती है कि वह उनके ख्यालों में अब सर बस चुके थे।

अरविंद अरोरा सर को सफल होने की आग कैसे लगी

  •  अब 6 महीने बीत चुके थे और सर ने अपनी पूरी पढ़ाई बर्बाद कर रखी थी और यह भूल चुके थे कि वे यहां क्या करने आए थे और इसी दौरान अरविंद अरोरा सर उस लड़की को डायरेक्ट बोल देते हैं क्या तुम मेरी वाइफ बनोगी?

अरविंद अरोरा सर की गर्लफ्रेंड ने क्या समझाया

  • वह लड़की काफी मैच्योर थी तो यह सुनने के बाद भी उन्होंने सर को रिजेक्ट तो नहीं किया लेकिन उन्होंने अरविंद अरोरा सर को समझाया कि तुम पापा के पैसे का यही सब यहां करने आए हो, जब तुम यहां आए थे तब तो पढ़ाई लिखाई में बहुत अच्छे थे लेकिन अब क्या हुआ? देखो तुम पहले खुद अपने पैर के ऊपर खड़े हो जाओ और सफल हो जाओ उसके बाद तुम जो चाहोगे वह तुम्हें सब कुछ मिलेगा और शायद मैं भी तुम्हें मिल सकती हूं।

अरविंद अरोरा सर को सफलता कैसे मिली

  • अब अरविंद अरोरा सर को वह सारी बातें याद आई कि वह घर से क्या करने निकले थे और यहां क्या कर रहे हैं और अब इनके अंदर दुगनी आग लग चुकी थी क्योंकि पहले तो इनके मामा ने पहले ही आग लगा रखे थे और अब अपनी गर्लफ्रेंड को पाने के लिए इन्हें सफल होना बहुत ही जरूरी था। अरविंद अरोड़ा सर ने पूरी लगन और मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई की फिर इंजीनियरिंग कंप्लीट किए और एक सफल इंसान बने।

अरविंद अरोरा सर को अपना सच्चा प्यार कैसे मिला

  • इतना होने के बाद आपको यह जानकर बहुत ही अच्छा महसूस होगा कि जिस लड़की ने सर के आग को दुगनी कर दिया था अब वह उनके हर सफलता में साथ है। अरविंद अरोरा की गर्लफ्रेंड का नाम जागृति था जिससे उनको शुरुआती दौर में ही प्यार हुआ था और वे दोनों पति पत्नी साथ रहते हैं। तो इस प्रकार अरविंद अरोरा सर को अपना प्यार और सफलता दोनों ही एक साथ मिल गया।

निष्कर्ष: अरविंद अरोरा सर की कहानी से हमने क्या सीखा


तो दोस्तों यह रहा Arvind Arora sir kon hai क्या करते हैं | A2 Motivation सर की सफलता और सच्चे प्यार की स्टोरी इनकी सफलता और प्यार की कहानी जो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग और मोटिवेशनल मुझे लगती है और शायद आपने इस आर्टिकल को पूरे अच्छे और ध्यान से पढ़े हो तो आपके अंदर भी कुछ बड़े करने का आग निकल रहा होगा।

इनके सफलता की कहानी सुनने और देखने से एक बात तो सभी को समझ आई होगी कि अगर हम छोटा सोचते हैं तो हमें छोटी सफलता मिलती है और अगर हम कुछ ऐसा बड़ा सोचे तो हमें बड़े सफलता मिलती है और आप छोटा सोचते हैं या बड़ा सोचते हैं दोनों मैं आपकी ऊर्जा बराबर लगती है तो अब आपके हाथ में है कि आप कैसा सोचते हैं?

Arvind Arora Sir ki Success or Real Love Story

अगर आपको अरविंद अरोरा सर की यह मोटिवेशनल स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें। ऐसी ही मोटिवेशन और इंस्पिरेशनल स्टोरी एवं नई जानकारी के लिए अपने OverSmart ब्लॉग से जुड़े रहें।

Share it now:

Leave a Comment