सरकारी नौकरी के लिए मंत्र | नौकरी के लिए कौन सा मंत्र है?

Getting your Trinity Audio player ready...
Share it now:

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग? इस बेरोजगारी की महामारी से आप अगर जूझ रहे हैं और आप मेहनत करके भी सरकारी नौकरी नहीं ले पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए सरकारी नौकरी के लिए मंत्र लाए हैं जो आपकी किस्मत को बदल देगा और आपकी तकदीर चमक जाएगी। अगर आप दिए गए सरकारी नौकरी के लिए मंत्र जो भी कहे गए हैं उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो इससे आपको काफी फायदा होगा।

सबसे पहले हम जान लेते हैं आखिर हमें इन सरकारी नौकरी के लिए मंत्र की क्या आवश्यकता है? शायद आप ज्यादा इन बातों पर विश्वास नहीं करते होंगे लेकिन फिर भी अगर आप तनिक भी आस्तिक विद्यार्थी हैं।

  •  आपकी मेहनत रंग नहीं ला रही है। 
  • आप मेहनत तो करते हैं लेकिन रिजल्ट नहीं मिल रहे हैं।
  • सरकारी नौकरी पाने में आपकी किस्मत साथ नहीं दे रही है।

अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो रहा है और लगातार प्रयासों के बाद भी सरकारी नौकरी पाने से असमर्थ रह रहे हैं तो बस अब जरूरत है धैर्य की और इसको फॉलो करने के बाद आपकी मेहनत अवश्य रंग लाएगी तो चलिए जानते हैं वह कौन सी सरकारी नौकरी के लिए मंत्र है जो विद्यार्थी के लिए खासकर बने हैं।

सरकारी नौकरी के लिए मंत्र

सरकारी नौकरी के लिए मंत्र
सरकारी नौकरी के लिए मंत्र | नौकरी के लिए कौन सा मंत्र है?

वैसे तो नीचे दिए गए जितने मंत्र है काफी के घरों में इसका उच्चारण या जाप अवश्य किया जाता होगा लेकिन यह मंत्र हमने सरकारी नौकरी के लिए मंत्र ऐसा इसलिए कहा क्योंकि ऐसे बहुत कम छात्र एवं छात्राएं हैं जो पूजा – पाठ के मंत्रों पर अपना विश्वास रखते हैं।

लेकिन अब समय आ गया है कि आप अपने जीवन में कुछ परिवर्तन लाएं और अलग सिरे से इस बार सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करें। नीचे जितने भी मंत्र दिए गए हैं उनमें से आप किसी एक मंत्र का ही उच्चारण करेंगे। इस मंत्र का उच्चारण कुछ आपको अपनी दिनचर्या में कुछ इस प्रकार करना है:

  1. सुबह जल्दी उठकर एवं नहा धोकर 108 बार मंत्र का उच्चारण करना है।
  2. जब भी आप पढ़ने बैठते हैं तो उससे पहले कम से कम 5 बार इस मंत्र का उच्चारण अवश्य करें।
  3. अगर आप कहीं कोचिंग क्लास कर रहे हैं तो आप क्लास स्टार्ट होने से पहले मन ही मन इसका 5 बार उच्चारण अवश्य कर लें।
  4. रात में सोने से पहले इसका पांच बार उच्चारण अवश्य कर लें।

तो अब आपको सरकारी नौकरी के लिए 5 मंत्र नीचे दिए जा रहे हैं जिनमें से आप किसी एक का चयन कर सकते हैं। एक बात का अवश्य ध्यान रखें अगर आपको इनमें से कोई भी मंत्र याद नहीं है तो पहले इसे याद कर ले और जब भी मंत्र का उच्चारण करते हैं उस समय अपनी आंखों को बंद रखें और अपने मस्तिष्क को शांत रखें।

मां सरस्वती पूजा एवं मंत्र

मां सरस्वती पूजा एवं मंत्र
मां सरस्वती पूजा एवं मंत्र

हम सबों को पता है मां सरस्वती एक ऐसी माता है जो विद्या की सबसे बड़ी देवी माना जाता है तो बस आप इतना समझ लीजिए अगर मां सरस्वती की कृपा आप पर हो गई तो आपकी सरकारी नौकरी तो तय है। लेकिन इसके लिए आपको सुबह जल्दी उठकर मां सरस्वती की आराधना करनी होगी तो अगर आपके पास समय है तो आप इस मंत्र का अवश्य उच्चारण करें।

शिव पूजा एवं मंत्र

शिव पूजा एवं मंत्र
शिव पूजा एवं मंत्र

शिव पूजा और शिव मंत्र एकमात्र ऐसा मंत्र है जिसके उच्चारण से आपके अंदर की शक्ति बढ़ती है और आपका मस्तिष्क के सोचने की पावर बढ़ता है तो इसके लिए आप सुबह जल्दी उठ कर, नहा धोने के बाद इस शिव मंत्र का अवश्य जाप करें। इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार जरूर करें और अगर आपके पास थोड़ा अधिक समय है तो आप 251, 551 या 1008 बार जाप कर सकते हैं।

हनुमान पूजा एवं मंत्र

हनुमान पूजा एवं मंत्र
हनुमान पूजा एवं मंत्र

अधिकतर लड़कों में ऐसा देखा गया है कि वह हनुमान पूजा अवश्य करते हैं और करें भी क्यों ना! अगर आप प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर कुछ समय अपना हनुमान मंत्र जाप करने में देते हैं तो इससे केवल आपकी पढ़ाई ही नहीं आपके पूरे शरीर पर एक अच्छा प्रभाव पड़ता है। तो इसके लिए आप दिए गए हनुमान मंत्र का जाप कर सकते हैं।

मां गायत्री की पूजा एवं गायत्री मंत्र

मां गायत्री की पूजा एवं गायत्री मंत्र
मां गायत्री की पूजा एवं गायत्री मंत्र

सिर्फ गायत्री मंत्र एक ऐसा 24 अक्षर का मंत्र है जो सबसे बड़ा मंत्र माना जाता है जिसका जाप अगर आप सही से कर लेते हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सरकारी नौकरी लेने से पीछे नहीं कर सकती है। अगर आप प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर मां गायत्री मंत्र का उच्चारण कम से कम 108 बार करते हैं तो हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपका जीवन बहुत ही सफल बनेगा सिर्फ आपको सरकारी नौकरी ही नहीं साथ में धन की भी अति प्राप्ति भी मिलेगी।

ओम मंत्र का जाप करें

ओम मंत्र का जा
ओम मंत्र का जाप

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप ओम मंत्र का अवश्य जाप करें इससे आपको काफी फायदा मिलेगा और हम तो कहेंगे कि ओम मंत्र का जाप हर एक विद्यार्थी को करना चाहिए इससे हमारे जीवन में आने वाली सारी कठिनाइयां और शरीर पर पड़ने वाली बुरी प्रभाव ओम मंत्र से नष्ट हो जाती है।

सरकारी नौकरी के लिए यह मंत्र कैसे काम करते हैं


अब आप यह सोच रहे होंगे आखिरकार इन मंत्र का सरकारी नौकरी से क्या लेना देना है? जी हां बिल्कुल आपने सही कहा इन मंत्र को सरकारी नौकरी से भला क्या लेना देना है तो इसका सीधा सा उत्तर है कुछ भी नहीं इसे नौकरी लेने और पढ़ाई देना नहीं है परंतु इन सभी मंत्रों का जाप करने से 

  • आपके मस्तिष्क की ऊर्जा बढ़ती है।
  • आप अपने रास्ते से भटकते नहीं हैं।
  • इसे दिनचर्या में लाने से आप स्वस्थ रहते हैं।
  • आपके मस्तिष्क में अच्छे अच्छे विचार आते हैं।
  • आपके सोचने की क्षमता बढ़ती है।

इसके अलावा भी आपको कई तरह के फायदे मिलने लगते हैं लेकिन यह आपको तभी अनुभव होगा जब आप इसे कम से कम 21 दिन के लिए अपने दिनचर्या में पूरे अच्छे तरीके से करेंगे। एक बार इसे करके तो देखिए उसके बाद आपको पहले से कुछ अलग अनुभव का एहसास होगा।

निष्कर्ष: सरकारी नौकरी के लिए 5 मंत्र


दोस्तों हमने यह सरकारी नौकरी के लिए मंत्र आपको बता दिए हैं अब आगे की आपकी मर्जी है अगर आप थोड़ा बहुत इन बातों पर विश्वास रखते हैं तो एक बार करके अवश्य देखें और वैसे भी आप इसे करते हैं तो आपका इसमें कुछ नहीं जा रहा है ना आपके रुपए खर्च हो रहे हैं ना आपको घर से कहीं बाहर जाना है।

तो आशा करता हूं आप इसे घर पर एक बार जरूर करने का प्रयास करेंगे और अगर आपको यह इंफॉर्मेशन पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें।

Author

  • Uday

    Hi, I'm Uday, founder of oversmart.in. I specialize in educational content writing and this blog is where I'm honing my blogging skills. Always in hustle mode! Stick around for insightful content!

    View all posts
Share it now:

Leave a Comment