Bihar B.Ed ki taiyari Kaise Kare | Admission, Syllabus, Exam pattern

Table of Contents

Share it now:

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे Bihar B.Ed ki taiyari kaise Kare | बिहार B.ed की तैयारी कैसे करें? बिहार B.ed कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है और Admission, Syllabus, Exam pattern, Fee क्या है? ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद बिहार और इसके नजदीकी राज्य झारखंड के विद्यार्थियों के लिए Bihar B.Ed कॉलेज में एडमिशन लेना काफी अच्छा विकल्प रहता है।

तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग जानेंगे Bihar B.Ed कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है और बिहार B.ed परीक्षा की तैयारी कैसे करें? बहुत सारे ऐसे छात्र एवं छात्राएं भी हैं जिन्हें पढ़ने एवं पढ़ाने का शौक तो होता है लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण वह आपने हॉबी और पैशन को अपने करियर में उतार नहीं पाते हैं। इसलिए अगर आपको तनिक भी इन सब चीजों में इंटरेस्ट है तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

हां, एक बात का अवश्य ध्यान रखें इस परीक्षा की तैयारी वही लोग करें जिनको थोड़ा बहुत टीचिंग करने का शौक है क्योंकि बेवजह इस कोर्स को सिर्फ डिग्री प्राप्त करने के लिए बिल्कुल भी ना करें। तो चलिए आज इस परीक्षा की वह सारी बातें आपको बताएंगे जो कि जानना बहुत ही जरूरी है और हमारी कोशिश रहेगी कि आपको बड़े ही आसान भाषा में वह सारे महत्वपूर्ण बातें एक ही आर्टिकल में बता दू।

बिहार बी.एड की तैयारी कैसे करें | Bihar B.Ed ki taiyari kaise Kare

Bihar B.ed ki taiyari kaise kare
Bihar B.Ed ki taiyari kaise Kare

बीए ,बीएससी ,बीकॉम यहां तक कि बीटेक और पीजी के बाद बहुत सारे अभ्यार्थी Bihar B.Ed का परीक्षा देकर सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले कर अपने B.Ed की डिग्री कंप्लीट करना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए सही सूझबूझ और सही गाइड की जरूरत है तभी आप आज से तैयारी स्टार्ट करेंगे और आपका सिलेक्शन बिहार बी.एड के सरकारी कॉलेज में हो पाएगा। 

बिहार बी.एड परीक्षा की एक अच्छी तैयारी के लिए आपको सबसे पहले इसके सारे पहलुओं को समझना होगा  तभी आप अपने बिहार B.Ed परीक्षा की तैयारी को एक नया रूप दे पाएंगे और सही मेहनत, लगन और पढ़ाई करेंगे तो आपका सिलेक्शन निश्चित तौर पर हो जाएगा। यह कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो आपको बिहार CET B.Ed परीक्षा की तैयारी करने से पहले अवश्य अपने ध्यान में रखें:

  • बिहार बी.एड परीक्षा की तैयारी क्यों करनी चाहिए? 
  • बिहार बी.एड CET परीक्षा का सिलेबस क्या रहता है? 
  • बिहार बी.एड परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या रहता है? 
  • बिहार बी.एड प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कैसे करें?
  • बिहार बी.एड परीक्षा के लिए अच्छी किताब कौन सी है?

तो अब क्या आप तैयार हैं? बेशक इतना जानने के बाद अब आपके मन में और भी बिहार B.Ed Exam से संबंधित बातें जानने और समझने का मन कर रहा होगा चलिए बिहार B.ed एग्जामिनेशन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों को समझते हैं।

Bihar B.Ed CET Exam की तैयारी क्यों करनी चाहिए


बिहार B.Ed सीईटी एग्जाम ऐसा पूरे बिहार की परीक्षा है जिसके द्वारा आपका सिलेक्शन बिहार के सरकारी कॉलेज से B.Ed की डिग्री प्राप्त करने में आपको सहूलियत होती है। अगर आप बिहार B.Ed एग्जाम की तैयारी सही तरीके से करते हैं और इस परीक्षा के कटऑफ को पास कर जाते हैं तो आपका B.Ed की डिग्री बिहार के किसी भी सरकारी कॉलेज से बहुत ही कम फीस में हो जाती है।

वहीं अगर किसी भी प्राइवेट कॉलेज से आप B.ed करते हैं तो आपको इस B.Ed डिग्री को करने में बहुत सारा रुपया खर्च होता है। बिहार के सरकारी कॉलेज में B.Ed की डिग्री लेने में कुल 10,000 से 20,000 रुपए खर्च होते हैं वहीं प्राइवेट कॉलेज में अगर बात करें तो लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए खर्च हो जाते हैं।

बिहार बी.एड परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न क्या है | Bihar B.Ed Exam Pattern & Syllabus


बिहार B.Ed CET Exam ऑफलाइन कराई जाती है जिसमें 120 MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं किया जाता है जिससे कि आप के सिलेक्शन का चांसेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है। 

Exam Paper Pattern

SubjectQuestionsMarks
General English and comprehension1515
हिंदी भाषा1515
Logical and analytical reasoning2525
General knowledge4040
The teaching-learning environment in schools2525
Total120 Questions120 Marks

बिहार B.ed सीईटी पेपर मुख्यता इन विषयों से इन टॉपिक से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं:

General English comprehension

  • Reading comprehension and passage
  • Fill in the blanks
  • Error correction
  • Synonyms and antonyms
  • Idioms and phrases
  • Spelling error
  • One word substitution

हिंदी भाषा

  • संधि
  • समास
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रस, छंद अलंकार
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां या कहावतें
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • गद्यांश
  • रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • व्याकरण से संबंधित
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द

Logical and analytical reasoning

  • Syllogism
  • Statement and argument
  • Statement and assumptions
  • Statement and courses of action
  • Statement and conclusion
  • Drawing conclusion
  • Assertion and reason
  • Punchlines
  • Situation reaction test
  • Cause and effect
  • Analytical reasoning

General knowledge

  • History
  • Geography
  • Polity
  • Indian economy and five-year plan
  • General knowledge based on current affairs
  • General science
  • Social issues

The teaching-learning environment in schools

  • Management of Physical resources in school
  • Teacher student relationship
  • Teaching and learning process
  • Curricular and co-curricular activities
  • Management of human resources in school
  • Physical environment: Elements of a positive learning environment

बिहार बी.एड परीक्षा पिछले वर्ष का क्वेश्चन पेपर | Bihar B.Ed previous year question paper download


अगर आप बिल्कुल नए-नए है और आप बिहार B.Ed Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके पिछले वर्ष के कुछ क्वेश्चन पेपर जरूर देखने चाहिए जिससे आपको यह आईडिया तो जरूर लग जाएगा कि इसके एग्जाम में कुछ पिछले वर्षों से किस तरह के क्वेश्चन पूछे गए हैं तो आप यहां से बिहार B.ed परीक्षा के कुछ पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं इससे आपके तैयारी को और भी मजबूती मिलेगी।

पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर को दिए गए लिंक से डाउनलोड करके आप बिहार सीईटी पेपर का आइडिया ले सकते हैं और इससे आपको तैयारी करने में और भी सहायता मिलेगी उत्तर के साथ बिहार बी.एड सीईटी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र पीडीएफ:

Bihar B.Ed Exam के लिए सबसे अच्छी किताबें


Bihar B.Ed ki taiyari kaise Kare: इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको ज्यादा किताब रखने की जरूरत नहीं है बस आप इसके सिलेबस के अनुसार आप लैंग्वेज रीजनिंग जीके और टीचिंग से संबंधित के लिए अलग-अलग किताबें भी रख सकते हैं लेकिन लेकिन बिहार सीईटी B.Ed एग्जाम के लिए इसके प्रीवियस ईयर अरिहंत वाली किताब जरूर खरीदने। बिहार सिटी b.a. B.Ed एग्जाम से संबंधित सबसे अच्छी किताबें कुछ इस प्रकार है:

Bihar B.Ed CET Books के लिए सबसे अच्छी किताबेंखरीदने के लिए यहां क्लिक करें
Bihar B.ed Combined Entrance Test CET 2022 (English Edition)Buy Now
Bihar B.ed Sayukt Pravesh Pariksha CET 2022 (Hindi Edition)Buy Now
Bihar Samanya Gyan 2022 + Bihar B.Ed. Sanyukt Pravesh Pariksha CET B.Ed. Entrance Exam Guide 2022 (Set of 2 Books)Buy Now

Bihar B.Ed Notification 2022


ParticularsDates
Notification Release DateApril 2022
Apply Online Date25th April 2022
Last Date17th May 2022
Application Fee₹500 for SC/ST
₹700 for EBC/BC/PWD/EWS/Females
₹1,000 for General/OBC
Bihar B.ed CET Date23rd June 2022
Exam ModeOffline
Official Websitebihar-cetbed-lnmu.in
Bihar B.Ed 2022

FAQs: Bihar B.Ed Exam से संबंधित प्रश्न


  1. बिहार के सरकारी B.Ed कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है?

    बिहार के B.Ed सरकारी कॉलेज में एडमिशन बिहार B.Ed सीईटी एग्जाम परीक्षा पास करने पर ही मिलता है।

  2. बिहार के सरकारी B.Ed कॉलेज की फीस कितनी है?

    बिहार के सभी सरकारी B.Ed कॉलेज के बीच लगभग 10000 से 20000 तक की है।

  3. बिहार के सरकारी B.Ed कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कितना अंक लाना पड़ेगा?

    इसके लिए आपको पिछले वर्ष के कटऑफ को देखना पड़ेगा यह प्रत्येक वर्ष थोड़ा बहुत बदलता रहता है लेकिन अगर आप 90 से 100 के बीच अंक लाते हैं तो आपका सरकारी बीएड कॉलेज में एडमिशन हो जाता है।

  4. बिहार में सबसे अच्छा सरकारी B.Ed कॉलेज कौन सा है?

    Womens’ Training College, Patna और Patna Training College दोनों ही बहुत अच्छे बिहार के सरकारी B.Ed कॉलेज है।

निष्कर्ष: बिहार बी.एड परीक्षा 2022


तो दोस्तों हमें पूरा भरोसा है अगर आपने इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़ा है तो Bihar B.Ed ki taiyari kaise Kare (बिहार बी.एड की तैयारी कैसे करें) और एडमिशन कैसे लें से संबंधित आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे। बिहार B.Ed एग्जाम एडमिशन एग्जाम पैटर्न बिहार B.ed सरकारी कॉलेज की फीस एवं जितने भी अन्य प्रकार की जानकारी जो भी थी वह हमने देख लिया बस अब जरूरत है मेहनत, लगन और पढ़ाई की अगर आप इस प्रकार इसकी तैयारी करेंगे तो आपका सिलेक्शन होने से कोई नहीं रोक सकता है।

अधिक जानकारी और होम पेज पर जाने के लिएयहां क्लिक करें

अगर Bihar B.Ed ki taiyari kaise Kare से संबंधित कोई प्रश्न या कोई डाउट रह गया है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं और दोस्तों अगर आपको दिए गए इंफॉर्मेशन पसंद आया तो अपने दोस्तों के बीच आवाज से शेयर करें। 

Share it now:

2 thoughts on “Bihar B.Ed ki taiyari Kaise Kare | Admission, Syllabus, Exam pattern”

Leave a Comment