Share Market Kaise Sikhen | शेयर मार्केट में Investment और Trading करना कैसे सीखे

Share it now:

नमस्कार दोस्तों! आज के इस आर्टिकल में हम लोग अच्छी तरह से यह समझने का प्रयास करेंगे कि शेयर मार्केट कैसे सीखे | Share Market Kaise Sikhen मतलब कि शेयर मार्केट में Investment और Trading करना कैसे सीखे तो क्या आप तैयार हैं? शेयर मार्केट से संबंधित जितने भी अच्छे और खराब अफवाहें है आज के बाद आपके वह सारी अफवाहें इसे पढ़ने और समझने के बाद दूर होने वाली है।

तो आइए जानते हैं शेयर मार्केट में कितना रिस्क और इश्क़ है?

शेयर मार्केट कैसे सीखे (Share Market kaise sikhen) यानि की शेयर मार्केट से संबंधित हम वह सारी बातें शेयर करेंगे जो भी हमने सीखा है तो अगर हमारे शेयर मार्केट के Investment और Trading एक्सपीरियंस से आप कुछ जानना और सीखना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और अपनी नजरें बनाए रखें।

चलिए अब कुछ शेयर मार्केट (Share Market Kaise Sikhen) से संबंधित अच्छी और खराब अफवाहें को देखने वाले हैं जो आपके और हमारे माइंड में हमेशा आते रहते हैं लेकिन कभी आपने यह अपने आप से सवाल किया है आखिर शेयर मार्केट से संबंधित इतनी अफवाह क्यों आ रहे हैं तो इसका मुख्य कारण है वह सारी बातें हमने अपने पूर्वज या किसी रिश्तेदार या दोस्तों से सुना है।

शेयर मार्केट से संबंधित कुछ बुरी अफवाहें जो कुछ इस प्रकार है:

  • शेयर मार्केट एक सट्टेबाजों का मार्केट है।
  • शेयर मार्केट एक जुआ है।
  • शेयर मार्केट में आपके रुपए कभी भी डूब जाते हैं।

यह उन लोगों का कहना है जिनके पास शेयर मार्केट का आधा अधूरा ज्ञान है अगर आपके पास भी शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज नहीं है तो आप भी कुछ इसे इस प्रकार ही समझेंगे।

शेयर मार्केट से संबंधित कुछ अच्छी अफवाह जो कुछ इस प्रकार है:

  • शेयर मार्केट में रुपए इन्वेस्ट करने पर आप रातो रात करोड़पति बन जाएंगे
  • शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत ही रिस्की है।
  • शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए बहुत सारे रुपए और नॉलेज की जरूरत है।

इसे मैंने अच्छा तो कहा है लेकिन यह भी सारी अफवाहें ही है तो अब शेयर मार्केट कैसे सीखे? शेयर मार्केट क्या है? इसकी सच्चाई कहां पता चलेगी? आप घबराएं नहीं बस आगे पढ़ते चलिए…

शेयर मार्केट क्या है | शेयर बाजार क्या है

Share Market Kaise Sikhen
Share Market Kaise Sikhen

शेयर मार्केट कैसे सीखे समझने, सीखने और पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार क्या है? शेयर मार्केट रुपयों का गहरा समंदर है यह डायलॉग तो आपने कहीं सुना ही होगा जी हां यह रुपयों का गहरा समंदर ही है जो कि पूरे देश की प्यास बुझा सकता है। लेकिन कैसे! 

शेयर मार्केट, शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट यह सारे तीनों नाम इसी के हैं अगर आप शेयर मार्केट के फंडामेंटल को सीख लेते हैं तो आप अपने कुछ शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

आज के डिजिटल जमाने में डिजिटल परिभाषा में समझाऊं तो शेयर मार्केट एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी की जगह है, मार्केट है जहां लोग अलग-अलग कंपनी के शेयर को खरीदते और बेचते हैं।

लेकिन सवाल यह भी उठता है लोग शेयर कहां से खरीदते हैं? धीरे-धीरे हम यह सारी बातों को जानेंगे हमारा पूरा फोकस होगा कि आप शेयर मार्केट को अच्छे से समझे तभी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग करना सीख पाएंगे। 

एनएससी (NSE) क्या है?

एनएससी (NSE) का मतलब है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यह सरकार के द्वारा संचालित की जाती है। इसमें भारत के 50 बड़ी कंपनियां लिस्टेड है।

 बीएससी (BSE) क्या है?    

बीएससी (BSE) का मतलब है मुंबई स्टॉक एक्सचेंज यह प्राइवेट संस्थानों द्वारा संचालित की जाती है। इसमें भारत के 30 बड़ी कंपनियां लिस्टेड है।

ध्यान रखें कि NSE और BSE में ज्यादा कंफ्यूज ना हो बस यह जान ले आप इन दोनों में से किसी एक के जरिए अपना ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

शेयर मार्केट कैसे सीखे | Share Market Kaise Sikhen | Investment और Trading करना कैसे सीखे


शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करना कोई भी सीख सकता है सिर्फ बंदे में यह काबिलियत होनी चाहिए कि वह सारी चीजों को सीखने और समझने में अपना टाइम इन्वेस्ट कर सके और साथ ही साथ वह प्रैक्टिकल नॉलेज को इंप्लीमेंट भी करें यानी कि सीखते वक्त वह एक्शन भी ले।

दोस्तों अगर आपके पास एक बेसिक शेयर मार्केट का नॉलेज है तो आप इसमें बड़े आसानी से इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे और अगर आपके पास शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज है और आप शेयर मार्केट के नॉलेज को दिन प्रतिदिन बढ़ाते रहते हैं तो आपके लिए ट्रेडिंग करना भी बहुत ही आसान है।

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कैसे करें

अगर आप मार्केट को सीखने एवं समझने और इन्वेस्टमेंट करने को तैयार हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. इसके लिए सबसे पहले आपके पास अपना एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  2. फिर आपको बैंक अकाउंट को अपने डिमैट अकाउंट से लिंक करना होगा।
  3. अगर आप यह नहीं जानते कि डीमेट अकाउंट क्या होता है तो आप हमारे आने वाले आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का मतलब यह है कि आप किसी अच्छे कंपनियों के शेयर को खरीद कर लंबे समय के लिए रख देते हैं। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का समय सीमा लगभग 1 वर्ष तो अवश्य रखें या फिर ज्यादा रिटर्न्स लेने के लिए आप 5 वर्ष , 10 वर्ष , 20 वर्ष तक की भी प्लानिंग कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें

शेयर मार्केट में जो सबसे कठिन समस्या आती है वह ट्रेडिंग करना है जी हां ट्रेडिंग करना थोड़ा कठिन हो सकता है क्योंकि इसमें आपको जितना पैसे कमाने की आशा होती है उतना ही आप इसमें रुपए गवाने का बोझ उठा सकते हैं।

कई बार तो यह देखा गया है कि शेयर मार्केट में सही से नॉलेज नहीं लेने पर ट्रेडिंग करने से आपके सारे रुपए भी डूब जाते हैं जी हां यह बिल्कुल सच है!

शेयर मार्केट की नॉलेज कहां से लें

शेयर मार्केट की नॉलेज आप इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट से संबंधित किताबों को पढ़कर या फिर यूट्यूब, गूगल और बिजनेस न्यूज को देखकर पा सकते हैं या फिर आपको कुछ नहीं पता है तो आप इसके लिए एक छोटा सा कोर्स भी कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों जितने भी प्रोफेशनल ट्रेडर्स होते हैं उनके स्टॉक मार्केट के कोर्स बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं।

दोस्तों आप ज्यादा परेशान ना हो स्टॉक मार्केट को आप पूरी अच्छी तरह से समझना और सीखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है कि स्टॉक मार्केट से संबंधित जितने भी अच्छे किताबें आते हैं उसे पढ़े यह एकमात्र ऐसा तरीका है जिससे कि आप स्टॉक मार्केट से संबंधित सारे नॉलेज – इंफॉर्मेशन को बड़े ही गहराई से समझ सकते हैं तो इसके लिए हमने नीचे आपको कुछ स्टॉक मार्केट से संबंधित किताबें बताई है जिसे कि आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते हैं:

Best BooksBuy Here
(Hindi Book) Price Action Trading Technical Analysis HindiBuy Now
Price Action Trading: Technical Analysis SimplifiedBuy Now

आजकल शेयर मार्केट की नॉलेज लेना और उसे एक्सेस करना बहुत ही आसान हो गया है बस जरूरत है तो आपके पास वह लालसा होनी चाहिए। जो लोग भी अभी शेयर मार्केट में नए नए आए हैं उनके लिए शेयर मार्केट से संबंधित किताबें पढ़ना, इंटरनेट से स्टॉक मार्केट की जानकारी लेना सबसे अच्छा रह सकता है।

निष्कर्ष: शेयर मार्केट कैसे सीखे


क्या आपके प्रश्न शेयर मार्केट कैसे सीखे | Share Market Kaise Sikhen | शेयर मार्केट में Investment और Trading करना कैसे सीखे? इसे समझने के लिए हमने इस आर्टिकल में थोड़ा प्रयास किया तो दोस्तों अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अभी से थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट करने का शेयर मार्केट में रिस्क ले सकते हैं तो वह दिन दूर नहीं होगा कि आप शेयर मार्केट के बादशाह कहलायेंगे।

अधिक जानकारी के लिएहोम पेज पर जाएं
फाइनेंस से संबंधित जानकारी के लिएयहां क्लिक करें

दोस्तों शेयर मार्केट के बारे में एक आर्टिकल में सब कुछ थोड़ा कठिन है इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को रेगुलर चेक करते रहे फिर भी अगर आपको यह सारी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें इससे हमारा और आपका दोनों का मोटिवेशन बना रहता है।

Share it now:

2 thoughts on “Share Market Kaise Sikhen | शेयर मार्केट में Investment और Trading करना कैसे सीखे”

Leave a Comment