SSC Exam Scam 2018 क्या हैं ? SSC घोटाले की पूरी जानकारी

Getting your Trinity Audio player ready...
Share it now:

नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग SSC Eam Scam 2018 के बारे में जानना चाहते हैं? आखिरकार एसएससी 2018  स्कैम में ऐसा क्या हुआ था और आप इतने उत्सुक क्यों हैं चलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि (SSC Exam Scam 2018 kya hai) एसएससी 2018  में क्या क्या हुआ था।

दोस्तों आप जरा सोचिए कि जिस Exam पर आपका भविष्य  निर्भर करता है जिसके लिए आप दिन रात मेहनत करते हैं । पूरी लगन से पढ़ाई करते हैं ताकि आप उन प्रतियोगी परीक्षा को पास कर पाए और आपका सिलेक्शन हो जाए और आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाए।

लेकिन जब आपको यह पता चलता है कि आप जिस एग्जाम को दें रहे हैं ताकि आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाए और उस एग्जाम में पहले से ही कुछ भ्रष्ट लोग पैसे देकर अपनी सीट फिक्स कर रखी है तो आप क्या कहना चाहेंगे ?

एसएससी सीजीएल (कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल) 2018 में कुछ इसी फिल्मी अंदाज में बड़े पैमाने पर घोटाला हुई ।  पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहें आपको सारी जानकारी मिल जाएगी और आप अच्छे से समझ पाएंगे कि एसएससी 2018 स्कैम क्या है ?

 एसएससी क्या है?


सबसे पहले हम लोग समझते हैं कि एसएससी आखिर है क्या ? एसएससी यानी कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यह एक बहुत बड़ी संस्था है जो सेंट्रल लेवल पर कर्मचारी की नियुक्ति करता है।

एसएससी प्रत्येक वर्ष कई परीक्षा आयोजन करती है जिसमें से कुछ प्रमुख परीक्षाएं एसएससी सीजीएल , सीएचएसएल और एमटीएस है। अब आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि एसएससी एक ऑर्गेनाइजेशन है जो कर्मचारी की नियुक्ति करता है। 

SSC Exam Scam 2018 क्या है?

ssc exam scam 2018
SSC Exam Scam 2018 kya hai

एसएससी सीजीएल 2018 के टियर 2 का एग्जाम 17 फरवरी से लेकर 22 फरवरी 2018 के बीच हो रहा था । इसमें कुल 190000 छात्र एवं छात्राएं इस एग्जाम को देने के लिए सिलेक्ट हुए थे और इस परीक्षा को 206 केंद्र में आयोजित किया गया।

इस घोटाले की शुरुआत 21 फरवरी से होती है, एसएससी सीजीएल टियर 2  में दो पेपर हुआ था पहला पेपर मैथ्स और दूसरा इंग्लिश पेपर था । मैथ्स पेपर का एग्जाम 10:30 am से स्टार्ट होकर 12: 30 pm पर खत्म होने वाला था।

लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि 9:45 am पर किसी ने पूरे प्रश्न के उत्तर पुरे सोशल मीडिया पर लिक कर दी । यह बात जब तक एसएससी और लोगों को पता चले तब तक एग्जाम हॉल में 15 मिनट बीत चुके थे और उसी वक्त लगभग 10:45 am पर एसएससी के सारे परीक्षा केंद्रों पर इस एग्जाम को कैंसिल करवा दिया गया । और क्या आपको पता है? एसएससी के तरफ से एक नोटिस आया उसी दिन और बताया गया कि कुछ टेक्निकल कठिनाइयों के कारण इस एग्जाम को 12:15 pm को फिर से लिया जाएगा।

एसएससी के प्रश्न सोशल मीडिया पर हुए लीक

चलिए यहां तक की तो बात ठीक थी सारे स्टूडेंट्स ने इस बड़ी मेहनत से एग्जाम को उस समय लिखा लेकिन हैरानी वाली बात तो अब नजर आई , कई प्रश्न के फोटो सोशल मीडिया पर फिर से देखने को मिली । तो इससे तो साफ साफ यह जाहिर हो गया था कि जो एग्जाम 12:15 pm पर हुई उसमें भी घोटाला हुई है ।

बहुत सारे प्रश्न के फोटो सोशल मीडिया पर रहे थे जैसा कि हमें पता है एसएससी 2018 का एग्जाम ऑनलाइन लिया गया था । सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही थी उसमें एसएससी में जो प्रश्न पूछा गया था उस कंप्यूटर स्क्रीन का पूरा फोटो नजर आ रहा था जिसमें नीचे डेट और टाइम भी दिख रहा था  ।

तो यह पूरी तरह से सिद्ध हो गया कि जो एसएससी 2018 में 21 फरवरी को एग्जाम हुआ उसमें कई सीट पैसे से खरीदे हुए थे यानी कि एसएससी ने पैसे की लालच में  दूसरों को सीट बेच दी थी यह पूरी तरह से एसएससी की एक साजिश थी ।

कैसे पता चला एसएससी 2018 एक स्कैम था

दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि फोटो परीक्षा के बाद ली गई होगी परीक्षा होने के बाद वायरल हो रहा होगा। यह हम सबको पता है कि कोई भी ऑनलाइन एग्जाम में घड़ी से लेकर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज वहां ले जाना मना है। 

 सोशल मीडिया पर जो प्रश्न के साथ फोटो लीक हुई मिल रही थी उसमें पूरा कंप्यूटर स्क्रीन दिख रहा था। उसमें प्रश्न के साथ-साथ नीचे स्क्रीन पर 12:32 pm  भी नजर आ रहा था । फोटो आज भी आपको गूगल पर मिल जाएगा आप लोग सर्च कर सकते हैं ।

एसएससी 2018 में घोटाला कैसे हुई


क्या आप अभी तक यह सोच रहे हैं कि शायद वह सारे फोटो एडिटेड हो फोटोशॉप से किसी ने एडिट किया हो  लेकिन ऐसा नहीं है पूरी तरह से जांच होने के बाद यह पता चला कि वह सारे ओरिजिनल फोटो थे जिसमें में पूछे गए मैथ्स के प्रश्न दिख रहे थे यानी कि क्वेश्चन पहले से लीक हो गए थे।

आखिरकार यह असंभव वाली बात संभव हुई कैसे? दोस्तों है तो यह हैरानी वाली बात लेकिन ऐसा बिल्कुल संभव है अगर एसएससी, परीक्षा केंद्र और पैसे देकर सीट खरीदने वाले एकजुट हो जाए। 

इस घटना को अंजाम देने के लिए पूरा योगदान या यूं कह लीजिए पूरा श्रेय जाता है उन परीक्षा केंद्र के स्टाफ को जो कुछ ऐसी सॉफ्टवेयर परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर्स में इंस्टॉल कर रखी थी जिससे कि उस सीट पर बैठने वाले का कंप्यूटर एक्सेस कहीं दूर बैठे कोई और लोग कर रहे थे।

एसएससी के छात्र एवं छात्राओं का प्रदर्शन

अब क्या था सभी छात्र एवं छात्राओं को यह बात बिल्कुल पता चल चुकी थी और वह पूरी तरह से आगबबूला हो गए थे क्योंकि एसएससी ऑर्गनाइजेशन वाले यह बात मानने को तैयार ही नहीं थे । छात्र एवं छात्राओं का यह प्रदर्शन कई दिनों तक चला वे लोग रात में सड़क पर इधर-उधर सो जाते हैं और प्रदर्शन पर लगातार बने रहे यहां तक की होली का त्यौहार भी आ चुका था लेकिन वे लोग वहां डटे रहे और लोग होली मनाने अपने घर तक नहीं गए।

दिल्ली के कई शिक्षकों ने भी इस प्रदर्शन में साथ दिया कि उस एग्जाम को फिर से कंडक्ट कराया जाए जिसमें से एक बहुत ही मशहूर दिल्ली के शिक्षक अभिनय शर्मा का नाम आता है जो आज भी बच्चों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।

निष्कर्ष – एसएससी और अन्य परीक्षा से संबंधित सुझाव


अब आप बताइए दोस्तों SSC Exam Scam 2018 से लेकर अभी तक के एसएससी का जो हाल है उसमें आप क्या कहना चाहेंगे । आज भी हमारे देश में प्रतियोगी परीक्षा को सही से नहीं करवाया जाता है हाल ही में रेलवे ग्रुप डी में चोरियां और घोटाला हुई।

अगर ऐसा ही चलता रहा तो मेहनत करने वाले लोग सड़क पर रिक्शा चलाएंगे या ठेला लेकर पकौड़ा बेचेंगे और कम मेहनत करने वाले पैसे देकर सीट खरीद लेंगे और हमारा देश चलाएंगे।

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको वह सारी बातें बताएं जो SSC Exam 2018 में हुई है तो अगर आप की भी कोई राय है तो आप हमें कमेंट में लिख कर बता सकते हैं।

Author

  • Uday

    Hi, I'm Uday, founder of oversmart.in. I specialize in educational content writing and this blog is where I'm honing my blogging skills. Always in hustle mode! Stick around for insightful content!

    View all posts
Share it now:

Leave a Comment