12 Months Name in Hindi & English | हिंदी महीनों के नाम एक ट्रिक में याद करें

Getting your Trinity Audio player ready...
Share it now:

12 Months Name in Hindi and English | 12 महीने का नाम हिंदी और इंग्लिश में | हिंदी महीनों के नाम कैसे याद करें | Hindi mahino ke naam kaise yaad karen.

नमस्कार दोस्तों! क्या आपको 12 महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में पता है? (12 mahino ke naam hindi aur english mei) शायद आप महीनों के नाम इंग्लिश में तो जानते होंगे लेकिन शुद्ध हिंदी अक्षरों में महीनों के नाम बहुत से लोगों को नहीं पता होता है। ऐसा देखा जा रहा है कि बच्चे को हिंदी में महीनों का नाम तो पता ही नहीं होता है यहां तक कि यह भी पाया गया है कि कई छात्र एवं छात्राओं को 12 महीनों के नाम हिंदी में (12 months name in hindi) पूछे तो वह उसका उत्तर जनवरी, फरवरी, मार्च के फॉर्मेट में जवाब देते हैं।

आज के बाद हिंदू कैलेंडर के अनुसार जो 12 महीनों के नाम है उसे आप कभी नहीं भूलेंगे ऐसा इसलिए क्योंकि हमने आपको नीचे 12 महीनों के नाम हिंदी (12 months name in hindi) में याद करने का एक जबरदस्त ट्रिक बताया है जो आपको इस नाम को याद रखने में काफी मदद करेंगे।

12 Months Name in Hindi & English [ 12 महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में ]

12 months name in hindi
12 months name in hindi

12 months name in hindi | 12 महीनों के नाम हिंदी में कुछ इस प्रकार है:

  1. चैत्र  – (मार्च-अप्रैल)    
  2. वैशाख – (अप्रैल-मई)
  3. ज्येठ – (मई-जून)
  4. आषाढ़ – (जून-जुलाई)
  5.  श्रावन – (जुलाई-अगस्त)
  6.  भाद्रपद  – (अगस्त-सितम्बर)
  7.  आश्विन – (सितम्बर-अक्टूबर)
  8.  कार्तिक – (अक्टूबर-नवम्बर)
  9.  मार्गशीर्ष – (नवम्बर – दिसम्बर)
  10. पौष – (दिसम्बर-जनवरी)
  11.  माघ – (जनवरी-फरवरी)
  12. फाल्गुन – (फ़रवरी-मार्च)
  • आश्विन महीने का दूसरा नाम क्वार है।
  • मार्गशीर्ष महीने का दूसरा नाम अगहन है।

हिंदी महीनों के नाम कैसे याद करें | Hindi mahino ke naam kaise yaad karen


हिंदी महीनों के नाम याद करना हमारे लिए थोड़ा कठिन हो जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हिंदी महीनों के नाम हम उतने ज्यादा बोलचाल भाषा में उपयोग नहीं करते हैं। अक्सर हम हिंदी महीनों के नाम दादा-दादी या नाना-नानी से सुना करते हैं। अगर हम किसी तरह हिंदी महीनों के नाम रट कर याद भी कर लेते हैं तो कुछ महीनों बाद हम इसे भूल जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे जिससे आप सारे हिंदी महीनों के नाम हमेशा के लिए कंठस्थ कर पाएंगे।

12 महीनों के नाम हिंदी में याद रखने के लिए सिर्फ आपको एक वाक्य याद रखनी है जो इस प्रकार है

शिवाजी आते ही सब के कप में फ्रूटी

CBJ     A           SBK KAP  M  F
  • C- चैत्र
  • B- वैशाख         
  • J- ज्येष्ठ
  • A- आषाढ़
  • S- श्रावण
  • B- भाद्रपद
  • K- आश्विन (क्वार) 
  • K- कार्तिक
  • A- मार्गशीर्ष (अगहन) 
  • P- पौष
  • M- माघ
  • F- फाल्गुन

लीप ईयर में फरवरी महीना 29 दिन का क्यों होता है


ज्यादातर लोगों को यह बात पता ही नहीं है कि लीप ईयर में फरवरी महीना 29 दिन का क्यों होता है? हालांकि हम सबको पता है प्रत्येक 4 वर्ष के बाद यह लीप ईयर आता है। लेकिन ऐसा क्यों? पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर पूरा लगाने में 365 दिन 6 घंटे लगते हैं और यह 6 घंटे प्रत्येक वर्ष जुटने के कारण 4 वर्ष में कुल 24 घंटे हो जाते हैं जो 1 दिन के बराबर है तो यही मुख्य कारण है कि प्रत्येक 4 वर्ष के बाद लीप ईयर आता है और लीप ईयर के महीने में फरवरी 29 दिन का होता है।

FAQs: 12 महीनों के नाम हिंदी में से संबंधित सवाल


  1. हिंदू कैलेंडर के अनुसार से सबसे पहला महीना कौन है? 

    हिंदू कैलेंडर के अनुसार से सबसे पहला महीना चैत्र है।

  2. हिंदू कैलेंडर के अनुसार से अंतिम महीना कौन है? 

    हिंदू कैलेंडर के अनुसार से अंतिम महीना फाल्गुन है।

  3. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हैप्पी न्यू ईयर कब मनाया जाता है? 

    हिंदू कैलेंडर के अनुसार हैप्पी न्यू ईयर चैत्र यानी मार्च महीने में मनाया जाता है।

तो ये रहे महीनो के नाम हिंदी में (Mahino ke naam hindi mei) अगर आपको 12 महीनों के नाम हिंदी और इंग्लिश में (12 months name in hindi & english) समझ आई हो और महीनों के नाम हिंदी में याद कैसे करें का ट्रिक पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

Author

  • Uday

    Hi, I'm Uday, founder of oversmart.in. I specialize in educational content writing and this blog is where I'm honing my blogging skills. Always in hustle mode! Stick around for insightful content!

    View all posts
Share it now:

4 thoughts on “12 Months Name in Hindi & English | हिंदी महीनों के नाम एक ट्रिक में याद करें”

    • आपका प्रश्न सुनकर हमें वाकई अच्छा लगा लेकिन इसका जवाब कहीं हो सकते हैं इसके पीछे कई तरह की कहानियां बताएं जाती है.

      Reply

Leave a Comment