10+ Skill kaise sikhen | कौन सा स्किल सीखें और पैसे कमाएँ

Share it now:

क्या आपका प्रश्न है स्किल कैसे सीखे | Skill kaise sikhen? क्या आपको पता है आपको कौन सा स्किल सीखना चाहिए? आज हम बात करेंगे स्किल कैसे सीखे (Skill kaise sikhen) और कौन सा स्किल सीखे जिसको सीखने के बाद आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। अगर देखा जाए तो भारत के अधिकतर नौजवान पढ़ाई-लिखाई करके एक सरकारी नौकरी में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे क्रिएटिव विद्यार्थी भी होते हैं जो कुछ अलग स्किन सीख कर पैसे कमाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं स्किल सीखने के बाद आपको कई फायदे मिलते हैं जिसे हमने नीचे में चर्चा किया है। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आपको कौन सा स्किल सीखना चाहिए।

वैसे तो हमारे देश में स्किल की कमी नहीं है लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि स्किल सीखने वालों की कमी है! क्योंकि हमने इसे बड़ी बारीकी से देखा है कि एक तरफ जिधर पढ़ लिखकर नौकरी पाने के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं और ठोकरें खाते हैं फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती है।

वहीं दूसरी ओर बड़े छोटे कंपनियां या स्टार्टअप स्किल वाले लोगो की तलाश करते रहते हैं लेकिन उन्हें वैसे लोग मिल नहीं पाते हैं। इसका मतलब यह स्पष्ट है कि अगर आप एक स्किल में महारत हासिल कर लेते हैं तो आपके सफलता पक्की है जहां दूसरी और किसी सरकारी नौकरी को हासिल करने में यह बिल्कुल पक्का नहीं है। 

स्किल डेवलपमेंट कैसे करें | Skill development kaise karen

skill kaise sikhen
Skill kaise sikhen aur paise kamayen

स्किल डेवलपमेंट करने का हमारा बिल्कुल भी यह मतलब नहीं है कि हम लोग पढ़ाई छोड़ दें! आपको अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी है हमारा कहने का मतलब यह है कि अगर आपने बारहवीं कक्षा पास कर लिया है और कॉलेज में घुस चुके हैं तो आप कोई भी डिग्री ले रहे हैं लेकिन आप अपना कुछ समय निकाल कर एक स्किल को सीखने में फोकस करें।

अगर आप एक स्किल को सीखने में प्रतिदिन 2 घंटे भी देते हैं तो आप देखना 1 साल के भीतर आपके अंदर एक ऐसा बदलाव आएगा कि आप पूरे भीड़ से अपने आपको एक अलग तरह महसूस करेंगे और आप यह भी देख पाएंगे कि जहां दूसरी और लोग अभी भी डिग्री और सरकारी नौकरी के चक्कर में फंसे हुए हैं वही आप अपने स्किल से भी पैसे कमाने लग जाएंगे। तो चलिए आप बात करते हैं कि कौन सा स्किल सीखें चाहिए और स्किल कैसे सीखें (Skill kaise sikhen).

स्किल कैसे सीखे | Skill kaise sikhen


हमारे अंदर कि जो सबसे बड़ी बीमारी है हम कुछ सीखना और नई चीजों का प्रयास ही नहीं करते और कभी नई चीजों को सीखने और समझने का प्रयास भी करते हैं तो अगर हमें पहले या दूसरे प्रयास में सफलता नहीं मिलती है तो हम निराश होकर उसे छोड़ देते हैं। अब आप सोचिए क्या एक या दूसरे प्रयास में सफलता नहीं मिली तो हमें क्या उस काम को छोड़ देना चाहिए बिल्कुल नहीं! 

जब हम किसी काम को सीखते हैं तो उस समय हमें सफलता और असफलता की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह हमारे लिए सबसे बड़ी लर्निंग का समय होता है। वह हमारे हर प्रयासों की असफलता एक बहुत बड़ी सीख दे जाती है जितने बार हम असफल होंगे उतने बार हम खड़ा होकर नहीं बातों को सीख रहे होंगे। सिर्फ हमें ध्यान यह रखना है कि हम बार-बार उस पुरानी गलती को ना दोहराएं। अगर इस तरह से आप किसी काम को सीखते हैं तो आपको मैं पूरे दावे से कह सकता हूं कि सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता।

तो स्किल कैसे सीखे? सबसे पहले आप यह जानने का प्रयास करें कि आपको क्या पसंद लगता है मतलब आपको कौन से काम को सीखने और करने में मजा आता हो जिसमें आपको कभी थकान महसूस नहीं होती है। प्रत्येक मनुष्य में अपनी एक अंदरूनी शक्ति और स्किल का टैलेंट छुपा होता है जिससे बहुत सारे विद्यार्थी बाहर नहीं ला पाते हैं और जो बाहर ले आता है वह बाजी मार जाता है। अगर आप उस टैलेंट को पहचान लेते हैं और एक स्किल को सीखने में लग जाते हैं तो आप की किस्मत का ताला और चाबी दोनों आपके पास है।

मुझे कौन सा स्किल सीखना चाहिए?

इस प्रश्न का उत्तर आपके ही पास है बस हम आपकी थोड़ी सहायता कर देंगे उसके बाद आप खुद यह पहचान लेंगे कि आपको कौन सी स्कूल सीखनी चाहिए। आप वही स्किल सीखिए जिसको सीखने में और उस काम को करने में बहुत मजा आए और उससे धीरे-धीरे अपने आप पैसे कमाने लगे।

एक उदाहरण के तौर पर समझाएं तो आज के टेक्नोलॉजी और डिजिटल दुनिया में वीडियो क्रिएशन, यूट्यूब, ब्लॉगिंग, वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, कोडिंग और ऐसे अनगिनत स्किल है जिसे सीखने में लोग काफी ध्यान दे रहे हैं।

कौन सा स्किल सीखे | Kon sa skill sikhen


वैसे तो आप अपनी पसंद का कोई भी स्किल सीख सकते हैं लेकिन हमारी राय में माने तो आप उसी स्किल को सीखे जिसे भविष्य में आप उसे और भी बड़ा कर सके और उसे अपना पैशन बना सके और उसमें आपकी नॉलेज की भी ग्रोथ होती रहे। नीचे कुछ स्किल के नाम दिए गए हैं जिसे सीखने में आप अपना टाइम इन्वेस्ट कर सकते हैं:

  • वेब डेवलपमेंट कोडिंग
  • एप डेवलपमेंट कोडिंग
  • वीडियो एडिटर
  • कंटेंट राइटिंग
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • ऑनलाइन टीचिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ब्लॉगिंग
  • गेमिंग
  • कुकिंग

आज के दौर में ज्यादातर ऑनलाइन वाले स्किल्स है जिसे आप काफी आसानी से सीख कर पैसे कमा सकते हैं ऊपर जितने भी स्किल्स बताए गए हैं उसे आप फ्री यूट्यूब वीडियो के माध्यम से भी सीख सकते हैं। अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं तो पहले फ्री में यूट्यूब के माध्यम से सीख कर फिर उनका कोर्स लेकर सीख सकते हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ स्किल कैसे सीखें


यदि आप कोई स्किल अपने ढंग का सीखना चाहते हैं तो आपको पढ़ाई के साथ-साथ इस पर थोड़ा सा टाइम देना पड़ेगा अगर आप ऐसा सोचते हैं कि हम पढ़ाई के साथ-साथ स्किल सीखेंगे तो हमारा फोकस पढ़ाई से हट जाएगा तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। 

आज जितने भी एंटरप्रेन्योर आप को यूट्यूब पर या अपने आसपास नजर आते हैं उनकी अगर आप स्टोरी जानने का प्रयास करें तो आपको समझ आएगा कि उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में ही कोई स्किल सीखी और आज कंटेंट क्रिएटर, यूट्यूब, डिजिटल मार्केटर, ब्लॉगर जैसे कई फील्ड है जिससे लाखों रुपए कमा रहा है।

पढ़ाई के साथ-साथ स्किल सीखने के लिए आपको कुछ नहीं करना है बस आप जिस तरह पढ़ाई को रेगुलर समय देते हैं उसी तरह एक दो घंटे का समय निकालकर उस स्किल को भी देना है। इतना करने के बाद आप देखना कुछ महीने बाद ही आपको इसके अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे और आपको इसमें और भी मजा आने लगेगा।

स्किल सीख कर पैसे कैसे कमाए | Skill sikh kar paise kaise kamayen


जैसे ही आप कोई अच्छा स्किल सीख लेते हैं उसके बाद स्किल सीख कर पैसे कैसे कमाएगे यह बहुत लोगों का प्रश्न है। स्किल सीखने के बाद आप अपना प्रोफाइल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य बनाएं फेसबुक , इंस्टाग्राम , लिंक्डइन और हो सके तो यूट्यूब पर भी अपना चैनल बना ले। इसके बाद आप अपने स्किल के हिसाब से फेसबुक के अलग-अलग ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हैं इसके बाद आप फ्रीलांस और अपवर्क जैसे ऑनलाइन काम देने वाले वेबसाइट पर अपना पोर्टफोलियो जरूर बनाएं।

शुरुआती दौर में आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन एक बार जब प्रोजेक्ट मिलने के बाद आप उस काम को अच्छे से पूरा करते हैं उसके बाद आपको काम मिलते रहेंगे और फिर इतना काम मिलेगा कि आप कर भी नहीं पाएंगे। इसलिए शुरुआती दौर में आप ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें कि कम पैसे में अच्छा सर्विस दें। उसके बाद जब आपको लोग आपकी काम के वजह से जानना और पहचानना शुरू कर देंगे उसके बाद आप अपने हिसाब से अपने क्लाइंट से सर्विस देने के चार्जेस ले सकते हैं।

निष्कर्ष: स्किल सीखने से संबंधित


आपको यह आर्टिकल स्किल कैसे सीखे (Skill kaise sikhen) और कौन सा स्किल सीखे (Kon sa skill sikhen) इसके बाद अपने स्किल से पैसे कैसे कमाए (Skill se paise kaise kamayen) समझ आया होगा बस हमारी राय यह है कि आप एक बार किसी स्किल को सीखना शुरू कर दें उसके बाद आप देखिएगा कि आप उस स्किल में कब आप अपनी महारत हासिल कर लेंगे और पैसे भी कमाने लगेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा।

लेकिन यह बात जानकर आपको भी हैरानी होगी कि ऐसे विद्यार्थी की संख्या बहुत ही कम है जो स्किल पर ध्यान देते हैं ज्यादातर विद्यार्थी अपने पढ़ाई में ही व्यस्त हैं और इधर उधर सरकारी नौकरी पाने की प्रयास में लगे रहते हैं। इस आर्टिकल को आप पढ़ रहे हैं तो आपके अंदर वह लालसा है कि आप यह जानना चाहते हैं की Skill kaise sikhen और पैसे कमाएँ।

अधिक जानकारी के लिएहोम पेज पर जाएं
Skills सीखने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आपको इस आर्टिकल में दिए गए इंफॉर्मेशन पसंद आए हो तो इसे अपने दोस्तों के बीच अवश्य शेयर करें और उन्हें भी स्किल सीखने के लिए मोटिवेट करें।

Share it now:

Leave a Comment